अपर आयुक्त और तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारियों पर फर्जी तरीके से जमीन हड़पवाने का लगा गंभीर आरोप, की गई दंडात्मक कार्यवाही की मांग

अपर आयुक्त और तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारियों पर फर्जी तरीके से जमीन हड़पवाने का लगा गंभीर आरोप, की गई दंडात्मक कार्यवाही की मांग


युवा गौरव/ सुनील चतुर्वेदी


कानपुर नगर/ जहां एक ओर प्रदेश के मुखिया अपराध व भ्रष्टाचार को खत्म करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं वहीं उन्हीं के उच्च पदस्थ अधिकारी जोकि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए तरह तरह के भ्रष्टाचार के कार्य को अंजाम दे रहे हैं जिससे प्रदेश सरकार की छवि तो धूमिल हो ही रही है साथ ही गरीबों व असहायों के ऊपर भी इन भ्रष्टाचारियों का प्रकोप आग बरपा रहा है।


AD



लेकिन प्रदेश सरकार व उच्च पदस्थ अधिकारी सबसे बड़ा झोल व भ्रष्टाचार जिस विभाग में किया जा रहा है वह शायद किसी से नहीं छुपा है तरह-तरह के भू माफिया गरीबों व असहायों की जमीनों पर अपनी आंख गड़ाए हुए साथ ही विभागीय अधिकारियों से सांठगांठ करते हुए उन जमीनों को हड़पने का भी कार्य कर रहे हैं। जहां एक ओर प्रदेश सरकार और प्रशासन विकास दुबे जैसे कुख्यात भू माफिया का एनकाउंटर का दंभ भरती है वहीं दूसरी ओर विकास दुबे जैसे न जाने कितने भूमाफिया अभी भी प्रदेश सहित कानपुर शहर में फल फूल रहे है और इन भू माफियाओं को सह देने का काम विभागीय अधिकारी सहित टुटपुँजिये नेता कर रहे हैं। गरीब आम जनमानस की आवाज बनने का जो भी प्रयास करता है तो उसकी आवाज को हमेशा के लिए दबा दिया जाता है। अभी हाल ही में मात्र 4 फीट जमीन के लिए जिंदा जलाने की घटना शायद हम नहीं भुला पाएं हैं। 


Ad



पनकी थानांतर्गत शिकायतकर्ता अनिल कुमार, सुनील कुमार, मुंशीलाल , छोटेलाल ने मंडला आयुक्त को विभाग के ही कमिश्नर कार्यालय के अपर आयुक्त राजाराम , तहसीलदार सदर अनिल कुमार ,आरके बाबू ,अमरनाथ पाल व अन्य राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होकर वह कागजों में हेरफेर कर पट्टे की जमीन को भू माफियाओं के नाम चढ़ाने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही मंडला आयुक्त से उपरोक्त लोगों के ऊपर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है बताते चलें उपरोक्त शिकायत कर्ताओं ने बताया  की खाता संख्या 275 आराजी संख्या 1321 रकबा 0.2770 हेक्टेयर, आराजी संख्या 1803 रकबा 0. 920 हेक्टेयर ,आराजी संख्या 1321 रकबा 0.2870 हेक्टेयर , गाटा संख्या 1800 रकबा 0.770 हेक्ट मौजा पनकी गंगागंज मैं स्थित है जिसमें उनको उपरोक्त आराजिया पट्टा की गई थी लेकिन अपर आयुक्त और तहसीलदार सहित अन्य विभागीय अधिकारियो की सांठगांठ से


जमीन अन्य के नाम चढ़ा दी गई शिकायत कर्ताओं ने कृष्णा कुमारी, शास्त्रपाल, सिंह दिग्विजय सिंह को भू माफियाओं की संज्ञा देते हुए मंडला आयुक्त से गुहार लगाई की 26/7 /2013 को अपर आयुक्त के यहां से कोई आदेश नाम चढ़ाने का नहीं हुआ लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त होकर अपर आयुक्त व तहसीलदार सहित अन्य  राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने सरकारी कागजातों में हेराफेरी करते हुए फर्जी तरीके से गरीब दलितों की भूमि को भू माफियाओं के नाम 28/5 /2016 को चढ़ा दिया। 10 फरवरी 2020 को जब पूर्व आयुक्त के द्वारा निष्पक्ष जांच की गई जिसमें खुलासा हुआ चढाये गए नाम गलत है। शिकायत कर्ताओं ने छाया प्रति भी आदेश की नकल के साथ संलग्न की है।


 शिकायत कर्ताओं का साफ तौर पर कहना है कि उपरोक्त विभागीय अधिकारियों सहित फर्जी तरीके से जमीनों को अपने नाम कराने की अवैधानिक कार्यवाही को अंजाम देने वाले लोगों के ऊपर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।


वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडलायुक्त ने 31 अक्टूबर तक विभागीय बैठक कर जांच करते हुए अग्रिम कार्यवाही का आश्वासन शिकायत कर्ताओं को दिया है।


शिकायत कर्ताओं ने युवा गौरव से बात करते हुए दावे के साथ बताया यदि निष्पक्षता से जांच होती है तो लगभग 94 बीघा पट्टे की जमीनों के मामले का पर्दाफाश हो सकता है। जिसमें पनकी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक भू माफियाओं के नाम उजागर हो सकते हैं। जिसमें कई सफेदपोश शामिल हैं।