राज्यमंत्री सुनील भराला ने दिया श्रमिकों को सौगात, खिलाड़ियों, पर्यटन व शिक्षा के लिए मिलेगा धन

राज्यमंत्री सुनील भराला ने दिया श्रमिकों को सौगात, खिलाड़ियों, पर्यटन व शिक्षा के लिए मिलेगा धन


 


युवा गौरव/सुनील चतुर्वेदी


कानपुर/ बताते चलें श्रम कल्याण परिषद के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने शहर के श्रम विभाग के सभागार में संबंधित अधिकारियों व खेल प्रेमियों के साथ बैठक की। बैठक में श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाओं में मुख्य रूप से खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई।


राज्यमंत्री सुनील भराला ने बताया कि श्रमिकों के बच्चों को जोकि तरह तरह के खेलों में निपुण हैं जो धन के अभाव के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ₹10000, राज्य स्तरीय में ₹25000, राष्ट्रीय स्तर पर ₹50000, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ₹100000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से व श्रमिकों को धार्मिक स्थलों पर भेजने हेतु 12500 की आर्थिक सहायता और शिक्षा के लिए श्रमिकों के बच्चों के लिए निशुल्क पुस्तकों का भी व्यवस्था की जाएगी।


इस मौके पर लखनऊ से आए हुए खो खो इन टर्म कमेटी के कोऑर्डिनेटर  व  उत्तर प्रदेश ग्रेपलिंग संघ के महासचिव रविकांत मिश्रा सहित नमन भारद्वाज और राष्ट्रीय खिलाड़ी संस्कार सिंह उपस्थित रहे।


 


श्री मिश्रा ने प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के प्रति जारी की गई इन योजनाओं को श्रमिकों के लिए हितकारी बताया साथ ही यह भी बताया कि ऐसी योजनाओं से श्रमिकों के परिवार से भी नायाब कोहिनूर ढूंढे जा सकते हैं


जिनसे देश का सर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऊंचा हो सकता है जिससे देशवासी गौरवान्वित होंगे।