सोशल मीडिया पर वायरल खबर को संज्ञान लेकर पनकी थाने ने किया गुड वर्क, पकड़ा अवैध डीजल-पेट्रोल का जखीरा
Yuva Gaurav संवाददाता
कानपुर/ बताते चलें पनकी थाना अंतर्गत तेल के बाड़े का काम अंधाधुँध स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पीछे झाड़ियों में झोपड़ी बनाकर किया जा रहा था।
जिसमें अवैध डीजल पेट्रोल टैंकरों से साठगांठ से निकलवा कर उचित दामों पर सप्लाई किया जाता था। जिसकी खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई संज्ञान लेते हुए उच्च स्तर पर थानाध्यक्ष पनकी को निर्देशित किया गया।
जिसके सापेक्ष त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न जिलों के चार अभियुक्त धर्मेन्द्र, सुरेन्द्र, आशीष छोटे इत्यादि को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की गई। वहीं दूसरी ओर ओम तिवारी, शिव प्रताप ,रोहित और शुभम भाग निकले पुलिस को मौके से मापन सामग्री के साथ साथ लगभग अट्ठारह सौ लीटर से अधिक डीजल व पेट्रोल के साथ नकद रुपये पुलिस ने कब्जे में लिया।
AD
पनकी थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया लगभग तेल का बाड़ा लगभग 20 वर्षों से चल रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह सहित चौकी प्रभारी एमआईजी विपिन कुमार बघेल, चौकी प्रभारी पनकी अनिल कुमार तोमर,सिपाही नंदकिशोर, विमलेश कुमार, अनिल कुमार, टीकम सिंह, अवलेन्द्र कुमार, सत्यपाल सिंह रहे।