कानपुर के पनकी में भू माफियाओं का काला कारनामा

 कानपुर के पनकी में भू माफियाओं का काला कारनामा

युवा गौरव/ सुनील चतुर्वेदी

 कानपुर नगर/ भू माफियाओं के काले कारनामे आपने तो बहुत सुने होंगे लेकिन कानपुर के पनकी गंगागंज क्षेत्र में तो भू माफियाओं ने आतंक ही ढा दिया। भू माफियाओं का यह कृत्य साफ तौर पर यह दर्शाता है कि भू माफियाओं के लिए कोई नियम कानून नहीं है। भू माफियाओं का सिर्फ एक ही मकसद है किसी भी तरह से राजस्व को क्षति पहुंचाना, गरीब दुखियों को प्रताड़ित कर सिर्फ अपनी जेबे भरना और उनके इस काम में कुछ भ्रष्ट खद्दरधारी और अधिकारी मिले हुए रहते हैं अब चलते हैं पूरी खबर के लिए

गौरतलब हो कि कुछ 193 194 195 196 खाता संख्याओं की भूमि जो पूर्व में चरागाह की भूमि थी वर्तमान समय में उक्त भूमि कानपुर विकास प्राधि


करण में दर्ज है।

वहीं दूसरी ओर 192 आराजी संख्या के नाम से भू-माफिया मुकेश सिंह कुशवाहा ने आराजी संख्या 193 194 195 196 की जमीने बेच दी और उस पर कब्जे करवा दिए। 

अवैध जमीन पर बन रहा है पेट्रोल पंप हो चुके हैं कई निर्माण

 वहीं दूसरी ओर वर्तमान समय में पेट्रोल पंप निर्माणाधीन है। निर्माणाधीन  पेट्रोल पंप  के ओनर  आनंद मिश्रा सब कुछ जानते हुए भी भू माफियाओं का साथ दिया और उनके काले कारनामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए पेट्रोल पंप पास करवा लिया और अब धड़ल्ले से अवैध रूप से खनन शुरू करते हुए राजस्व को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे हैं और यही नहीं कई सारे मकान बन कर खड़े भी हो चुके हैं।

बात यहीं पर खत्म नहीं होती है 31 मार्च 2015 को लेखपाल द्वारा लगी रिपोर्ट तहसीलदार सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने संज्ञान लिया लेकिन अभी तक भूमाफिया मुकेश सिंह कुशवाहा पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जो कहीं ना कहीं विभागीय संलिप्तता तो दर्शाता ही है और साथ ही रसूखदारों से पैठ की ओर भी इशारा करता है। वर्तमान समय में कानपुर देहात से आए जिलाधिकारी जो वर्तमान में केडीए वीसी के रूप में कानपुर विकास प्राधिकरण में अपनी सेवाएं दे रहे हैं क्या वह इस पर कुछ ठोस कदम उठा पाएंगे या फिर यह मामला भी अन्य भू माफियाओं के काले कारनामों की तरह दब कर रह जाएगा इंतजार है कानपुर के पनकी क्षेत्र में भू माफियाओं के खिलाफ को बड़ी कार्यवाही का ।