कब बने गांधी राष्ट्र पिता भारत सरकार नही बता पाए

 

भारत सरकार भी नही बता पाया कब बने गांधी राष्ट्र पिता


युवा गौरव/ सुनील चतुर्वेदी
कानपुर/ हम सभी बचपन मे शिक्षा प्राप्त करते समय सुनते थे महात्मा गांधी देश के राष्ट्र पिता हैं।
 लेकिन इस तथ्य का खुलासा तब हुआ जब महात्मा गांधी की राष्ट्र पिता बनने सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने के लिए वाराणसी के कमलेश कुमार सिंह ने विगत 13 अगस्त को जानकारी के लिए आरटीआई भेजी। आरटीआई के तहत पूछे जाने वाले सवाल में यह लिखा था कि 
महात्मा गांधी को राष्ट्र पिता की उपाधि कब मिली ?


 एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार आरटीआई में गृह मंत्रालय ने जवाब लिखकर भेजा कि  'आपके द्वारा मांगी गई जानकारी के सम्बंध में कोई विवरण मंत्रालय के पास उपलब्ध नहीं है'।
 यह जवाब आरटीआई मांगने वाले के होश उड़ाने वाला था।