इस खिलाड़ी के निधन से पूरे विश्व के खेल प्रेमियों में शोक की लहर
युवा गौरव/ सुनील चतुर्वेदी
कानपुर नगर/ दुनिया के महानतम फुटबॉलर डिएगो माराडोना का हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया है। 60 वर्षीय माराडोना के वकील ने उनके निधन की पुष्टि की।सबसे बड़ी समाचार एजेंसी एएनआई ने रॉयटर्स के हवाले से जानकारी दी है कि माराडोना का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है।
बताते चलें वर्तमान माह की 11 तारीख को ही उन को अस्पताल से छुट्टी मिली थी सुधी पाठकों को बताते चलें उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी और वह लगभग 10 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे।
माराडोना को इंग्लैंड के खिलाफ 1986 के मैच में हैंड ऑफ गॉड के लिए सदैव याद किया जाता रहेगा जिन्होंने अपने कप्तानी के बलबूते उस समय 21 वर्ष के रहते हुए अर्जेंटीना को फुटबॉल वर्ल्ड कप जिताया था और अपने देश को गौरवान्वित किया था।
फुटबॉल खेल प्रेमियों के लिए वह सदैव प्रेरणा रहे यही नहीं उन्होंने बोका जूनियर्स ने बोली और बार्सिलोना के लिए क्लब फुटबॉल भी खेला है पूरे विश्व में उनकी फैन फॉलोइंग सबसे अधिक रही लेकिन प्रत्येक व्यक्ति के लिए बुरा दौर आता है वह वक्त भी उनकी जिंदगी में आया जब वह ड्रग्स और शराब की लत के चलते कई बार विवादों में रहे।
डिएगो माराडोना के निधन पर अर्जेंटीना में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है माराडोना के निधन से खेल प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप ओं टि्वटर अन्य सोशल साइटों पर इस महान फुटबॉलर को लगातार श्रद्धांजलि दी जा रही है।
बताते चलें देश व प्रदेश के विभिन्न हस्तियों सहित
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डिएगो माराडोना के लिए लिखा कि आप बहुत याद आएंगे माराडोना पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी बेहतरीन फुटबॉल प्रेमी है, इसी के साथ वीरेंद्र सहवाग, प्रदेश के लक्ष्मण एवार्डी रविकांत मिश्रा ने भी माराडोना के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।