कानपुर घाटमपुर में 6 वर्षीय बच्ची की पेट फाड़कर नृशंस हत्या, हत्यारा ले गया बच्ची के दोनों फेफड़े और दिल
युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी
कानपुर/ घाटमपुर कोतवाली के भदरस गांव में दीपावली की शाम बच्ची घर से पटाखा लेने के लिए निकली थी लेकिन घर वालों को क्या पता था कि रविवार की सुबह उनकी बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में खेतों में पड़ा मिलेगा।
घटना दीपावली की शाम की बताई जा रही है जहां पर करण कुरील की 6 वर्षीय बच्ची श्रेया घर से पटाखा लेने के लिए निकली थी काफी देर बाद वह वापस नहीं आई तो घर वालों ने पुलिस में सूचना दी।
रविवार की सुबह बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में खेतों में पड़ा मिला।
बच्ची का शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया जानकारी यह भी मिली है की बच्ची नग्न अवस्था में थी और बच्ची के दोनों फेफड़े गायब थे।
हत्या कर फेंके जाने की सूचना कोतवाली सजेती थाने को दी गई मौके पर थाने की फोर्स सहित अन्य उच्च अधिकारियों की टीम व डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम के लोग भी पहुंचे
प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों को लेकर बिंदुओं पर जांच जारी है।
तांत्रिक के द्वारा हत्या की जताई परिजनों ने आशंका
बताया गया की बच्ची के दोनों पैरों में रंग लगा है और बच्ची के पेट को फाड़कर हत्यारे ने दोनों फेफड़े और दिल आदि अन्य अंदरूनी अंग निकाल लिए।