फजलगंज पुलिस ने 80 हजार के साथ सट्टेबाज को किया गिरफ्तार
कानपुर/ उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार विभिन्न थाना अंतर्गत अपराध व अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान सट्टेबाज को फजलगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया।
फजलगंज थाना अंतर्गत थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान लगाया गया था उसी दौरान अभियुक्त नीरज गुप्ता को संदिग्ध के आधार पर रोका गया जिसके पास से 80000 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि उक्त रुपए सट्टा खेलने के लिए इस्तेमाल किया जाना था। अभियुक्त के खिलाफ उपरोक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने कार्यवाही की। चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह सहित उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल नवीन तावनिया व शिवकुमार रहे।