सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट डालकर आत्महत्या करने के मामले में पनकी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी
कानपुर / सोशल मीडिया पर दोस्तों की प्रताड़ना से आहत युवक द्वारा आत्महत्या करने वाले आरोपियों में दो आरोपियों को पनकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।
पनकी थाना अंतर्गत सोशल मीडिया के जरिए युवक ने अपने ही कुछ मित्रों पर उस पर जान से मारे जाने की धमकी और प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या का सुसाइड नोट डाल आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया था। सत्यम अवस्थी ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रताड़ना के कारण आत्महत्या की बात लिखी थी। मृतक सत्यम के दोस्त नितिन मिश्रा, आकाश तिवारी, शुभम कुशवाहा, अमिता अग्निहोत्री पर प्रताड़ना के कारण आत्महत्या कर लेने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र मृतक के पिता द्वारा थाना पनकी में दिया गया था।
पनकी चौकी प्रभारी अनिल तोमर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक भाटिया तिराहे के पास खड़े हैं यह वही युवक हैं जो मृतक सत्यम की आत्महत्या का कारण है पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व व उप निरीक्षक अनिल कुमार तोमर पनकी चौकी प्रभारी कांस्टेबल नंदकिशोर, कांस्टेबल अनिल कुमार के संयुक्त सहयोग से युवक आकाश तिवारी व नितिन मिश्रा को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई।
बताते चलें दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।