CIEA फाउंडेशन ने मजदूर बच्चों के संग बांटी क्रिसमस की खुशियां

 CIEA फाउंडेशन ने मजदूर बच्चों के संग बांटी क्रिसमस की खुशियां 



युवा गौरव/ सुनील चतुर्वेदी

कानपुर। सामाजिक कार्य करने वाली संस्था  सीआईईए फाउंडेशन (सेंटर फॉर इनिशिएटिव ऑफ एजुइनकरेजमेंट एण्ड एम्बिशन फाउंडेशन)ने शुक्रवार  को क्रिसमस के मौके पर ईंट भट्टे ओरियारा में विभिन्न प्रदेशों से आए हुए प्रवासी  बच्चों को   खिलौने, गिफ्ट , बिस्कुट ,टॉफी और चॉकलेट देकर उनकी झोली में खुशियां भर दी। गिफ्ट पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। CIEA फाउंडेशन संस्था की संयोजक मंजरी गुप्ता ने कहा कि क्रिसमस का दिन हर कोई खुशी से सेलिब्रेट करता है लेकिन इन गरीब बच्चों की खुशियों का ख्याल कोई नहीं रखता है। ऐसे में हमारी संस्था हर उस वर्ग के बच्चों के लिए कार्य करती है जिन्हे हमारी जरूरत है। बच्चों को छोटी छोटी खुशियों से प्यार होता है जिसे हर कोई पूरा कर सकता है। इस उपलक्ष्य में संयोजक ने लोगों से अपील की कि सर्दी में गरीब बच्चों की मदद करें और उनके लिए जो भी आप देना चाहते हैं उसे हमारी संस्था के माध्यम से दें। आपके थोड़े प्रयास से किसी गरीब बच्चे के चेहरे में खुशी आ सकती है।  इस मौके पर संयोजक मंजरी गुप्ता, मोहित चन्द्रशेखर  दीपक यादव मौजूद रहे।