तेल माफियाओं पर चला पनकी थानाध्यक्ष का हंटर 1200 लीटर अवैध पेट्रोल के साथ युवक को दबोचा
युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी
कानपुर/ अवैध तेल कारोबारियों पर कार्यवाही करते हुए पनकी थाना अंतर्गत अवैध तेल का काला धंधा करने वाले तेल माफियाओं का बड़ा खुलासा हुआ।
गौरतलब हो कि पनकी थाना अंतर्गत कपली पुल के पास महिंद्रा पिकअप नंबर यू पी 77 ए एन 8720 को थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह द्वारा रोका गया गाड़ी चेक करने के उपरांत गाड़ी से छः ड्रम अप मिश्रित पेट्रोल पकड़ा गया। पकड़ा गया युवक जितेंद्र कुमार सिंह जोकि शिवली का रहने वाला है। पूछताछ में बताया पेट्रोल इकट्ठा कर अप मिश्रित करते हुए उसको ग्राहकों को बेचा जाता है। पकड़े गए युवक के ऊपर आवश्यक कार्यवाही की गई।
थानाध्यक्ष पनकी अतुल कुमार सिंह सहित उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल जय वीर सिंह, विवेक कुमार, बृजमोहन, रफीक खान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, कु0 अपराजिता पूर्ति निरीक्षक मौजूद रही।