खो खो तकनीकी एवं रेफरी परीक्षा का आयोजन मेरठ में हुआ सम्पन्न

  खो खो तकनीकी एवं रेफरी परीक्षा का आयोजन मेरठ में हुआ सम्पन्न



युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी

मेरठ/ यू पी खो खो इंटरिम कमेटी और मेरठ खो खो संघ के तत्वावधान में भारतीय खो खो संघ द्वारा अधिकृत अखिल भारतीय खो खो तकनीकी एवं रेफरी परीक्षा का आयोजन एस्ट्रोन कॉलेज में  संपन्न हुआ। जिसमें 4 राज्यों के उत्कृष्ट 35 खेल प्रशिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष राज्यमंत्री स्तर सुनील भराला ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

वहीं उत्तर प्रदेश खो-खो इंटरिम कमेटी के सदस्य और मेरठ खो-खो संघ के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने फेडरेशन से आए हुए पर्यवेक्षक सुमित भाटी संजीव कुमार का अभिवादन किया और राज्य समन्वयक लक्ष्मण एवार्डी रविकांत मिश्रा को हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए आगे और भी अच्छे खेल के कार्यक्रमों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए अपनी बात रखी। साथ ही रविकांत मिश्रा ने बताया कि भारतीय खो खो संघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल और महासचिव एम एस त्यागी के आह्वाहन पर यूपी कमेटी के चेयरमैन संजय प्रताप सिंह के निर्देश पर पूरे प्रदेश में खो खो का चौमुखी विकास करने के कार्यक्रम किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एवं परीक्षा समन्वयक अशोक कुमार त्रिपाठी ने आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया। यह पहला अवसर था कि इस प्रकार की परीक्षा मेरठ में संपन्न हुई। इस अवसर पर श्रम कल्याण परिषद के सदस्य अजीत जैन, नमन भारद्वाज, बृज बिहारी शुक्ला, योगेश बौद्ध, रविन्द्र, सोहन संजय, रेनू, धर्मेंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।