आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक कार हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों ने अपनी जान गवाई

 

महक नगरी तालग्राम आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक कार हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों ने अपनी जान गवाई


युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी


कटर से कार काटकर निकाले गए शव

खराब खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार

कोहरे के कारण हुआ भीषण हादसा

मौके पर संबंधित पुलिस अधिकारी सहित जिलाधिकारी आलोक मिश्रा भी पहुंचे

एक ही परिवार के 6 लोग लखनऊ से बालाजी दर्शन के लिए निकले थे

प्रदेश के मुखिया ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जताया दुख दिया आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश


एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत से हाईवे पर कोहराम मच गया बताते चलें तालग्राम थाना क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे में खराब खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार कोहरे के कारण ड्राइवर शायद ट्रक को देख नहीं पाया और हादसा हो गया जानकारी के मुताबिक कार सवार परिवार लखनऊ का रहने वाला था और सभी बालाजी दर्शन करने के लिए जा रहे थे।  टक्कर लगते ही भीषण आवाज आई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे की खबर जैसे ही पुलिस अधिकारियों को लगी मौके पर एसपी फोर्स के साथ पहुंच गये और घायलों को निकालने का सिलसिला शुरू हो गया। मृतकों के पास आवश्यक दस्तावेज मिलने पर मृतकों की शिनाख्त हो पाई।


कटर से कार को काटकर घायलों को निकाला गया

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कटर से कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों के शवो को मेडिकल कालेज में रखा गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने जिले के अफसरों को मौके पर रहकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मृतक

 काकोरी थाना एरिया स्थित बुधडिया निवासी कलियाखेड़ा गांव निवासी सोनू यादव (31) पुत्र नौमीलाल यादवप्रमोद यादव (35) पुत्र जंगी यादवसूरज (15) पुत्र अभिमन्यु और मोहित (36) पुत्र राज कुमार पाल, ज्ञानेंद्र यादव (32) पुत्र भैयालाल, सत्येंद्र यादव (18) पुत्र गोपी यादव।


कन्नौज के तालग्राम में हुआ हादसा




पुलिस के मुताबिक हादसा कन्नौज के तालग्राम इलाके के पास हुआ. बताया जा रहा है कि कार काफी तेज स्पीड में जा रही थी। एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे की वजह से कार ड्राइवर को सामने मोड़ पर दिखाई नहीं दिया और कार हाइवे पर खड़े खराब ट्रक में घुस गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया और अंदर बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।