डिप्टी कमिश्नर ने योगासन की पहली वेबसाइट की लांच
युवा गौरव।आकाश चौधरी
कानपुर।उतर प्रदेश योगासन की खेल संघ की बहुप्रतीक्षित वेबसाइट उत्तर प्रदेश योगसन एसोसिएशन की लांचिंग आईआईटी में इनकम टैक्स डिप्टी कमिश्नर अरविंद त्रिवेदी डॉ.संदीप पाटिल के द्वारा किया गया।
डिप्टी कमिश्नर अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि यह वेबसाइट युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी।ईस्पैन के डायरेक्टर डॉ.संदीप पाटिल ने www.upysr.inकी लॉन्चिंग के बाद खुशी जाहिर करते हुए बताया कि योगासन को खेल में शामिल करके भारत सरकार ने विद्यालयों में इसका उत्साह वर्धन में संजीवनी का समाज में काम करेगी।कोषाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया यह बेबसाइट www.upysa.in पूरी तरीके से योगासन को खेल के रूप में मान्यता होने के बाद उत्तर प्रदेश की पहली वेबसाइट है जिसमें योगासन को खेल के रूप में किस तरीके से गतिविधियां संचालित होंगे जज और रेफरी किस तरीके से नियुक्त किए जाएंगे और उनकी कार्य विधि कैसी होगी इन सब की जानकारी इसी वेबसाइट में जानकारी मिल जाएगी संस्था के सदस्य ऑनलाइन बन सकेंगे।।इस मौके परउत्तर प्रदेश योगासन upysa के चेयर मैंन अशोक सिंह,अध्यक्ष डॉ.एल एल यादव
सचिव आचार्य विपिन पार्थिक,डॉ उर्मिला यादव,डॉ.सलोनी धनवानी,आकांक्षा सिंह सेंगर उपस्थित रहे।