पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में शहर की बेटियों ने जीते पदक

 पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में शहर की बेटियों ने जीते पदक




संवाददाता।आकाश चौधरी

कानपुर। चंदौसी में 12 से 14 फरवरी तक आयोजित उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय जूनियर/सिनियर पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप (महिला/पुरुष)  प्रतियोगिता मे  कानपुर टीम ओवरआल चैंपियन रही। कानपुर की टीम ने 18 स्वर्ण पदक 10 रजत पदक व एक कांस्य पदक जीता। पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सौरव  गौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बेटियों ने ज्यादा मेडल जीते है उन्होंने कहा की कहा खेल जगत में बेटियां लड़कों से पीछे नहीं हैं और बेटियों ने शहर का नाम पूरे देश में रोशन किया है यह पूरे शहर के लिए गौरव की बात है।इस मौके पर उत्तर  प्रदेश पॉवरलिफ्टिंग संघ के सचिव राहुल शुक्ला, राजेश दीक्षित,नीरज कुमार,अमित बाजपेई, मनीष मिश्रा, सुधांशु आर्या आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी