जल निगम के कर्मचारियों ने दिया धरना

 जल निगम के कर्मचारियों ने दिया धरना



संवाददाता।आकाश चौधरी

कानपुर नगर।उत्तर प्रदेश जल निगम के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय में जल निगम संघर्ष समिति के केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा जारी संघर्ष कार्यक्रम के आव्हान पर प्रदेश व्यापी प्रत्येक दिवस लंच समय पर में गेट सरकार से अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। सह संयोजक संदीप कुमार ने बताया कि अगर सरकार ने मांगे ना मानी तो आंदोलन करेगे।उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कहा कि सरकार हमारी तीन सूत्री मांगे दिसंबर 2020 से अब तक बकाया 5 महीने का वेतन एवं पेंशन का तत्काल भुगतान और प्रतिमाह नियमित रूप से वेतन पेंशन का भुगतान ट्रेजरी से कराया जाए।और वर्ष 2016 से बकाया सभी पेंशनरों के देयो का तत्काल भुगतान किया जाए एवं भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके मृतक कार्मिकों के आश्रित परिवार के सदस्य को वर्ष 2018 से अवैधनिक रूप से अवरुद्ध अनुकंपा नियुक्ति तत्काल प्रारंभ की जाए।इस मौके पर इ.जीके चौधरी सह संयोजक संदीप कुमार इ.बी के गर्ग महाप्रबंधक इ.एस के शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रामशरण, सजीत कटिहार मोहम्मद अहसान आदि आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।