प्रेरणालक्ष्य को सफल बनाने में अभिभावक योगदान दे-खंड शिक्षा अधिकारी
संवाददाता।आकाश चौधरी
कानपुर।मिशन प्रेरणा को सफल बनाने के लिए बेशिक शिक्षा विभाग के कल्यानपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गोरहा में खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रेरणा ज्ञानोत्सव को लेकर शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ।खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रेरणालक्ष्यों को प्राप्त करने की खातिर अभिभावक के रूप में अपने योगदान के लिए अभिप्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने चौपाल में कहा की अभिभावकों को विद्यालय खुलने पर चार प्रमुख सहयोग जिसमें बच्चों को नियमित विद्यालय मार्क्स लगाकर भेजना,साफ सुथरी ड्रेस,लेखन एवं पठन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना और घर पर भी दो घंटे अनिवार्य रूप से पढ़ने को प्रेरित करने के लिए संकल्प भी दिलाया।सभी अभिभावकों ने संकल्प लिया कि छात्रों को नियमित स्कूल भेजने और लक्ष्य हासिल करने में पूरा योगदान करेंगे।इस मौके पर एआरपी लाल सिंह पाल माधुरी दीक्षित आदि शिक्षक मौजूद रहे।