कानपुर की शान एंकर विकास शर्मा का निधन पत्रकारिता जगत की बड़ी हानि- उमेश द्विवेदी (मुख्य संपादक)
युवा गौरव/ सुनील चतुर्वेदी
कानपुर/ रिपब्लिक भारत टीवी के मशहूर एंकर विकास शर्मा का निधन हो गया है। वह पिछले तीन दिनों से बीमार थे, गुरुवार शाम अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।
जानकारी के अनुसार वह बुखार से पीड़ित थे। वह कोरोना संक्रमित भी हुए थे, लेकिन इसे उन्होंने मात दे दी थी।
वह रात 9 बजे "ये भारत की बात" है शो को प्रस्तुत करते थे। रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने कहा है कि यह उनके चैनल के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। उन्होंने कहा कि विकास की एंकरिंग का अलग अंदाज था और उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि अब विकास नहीं रहे। अर्नब गोस्वामी ने कहा कि विकास जमीन से जुड़े हुए एंकर थे और बहुत टैलेंटेड थे।
विकास शर्मा के निधन पर कई जानी-मानी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या मैं विकास की कोरोना काल की रिपोर्टिंग का हवाला देकर विकास का अचानक चले जाना बेहद दुखद बताया। कानपुर के कई जाने-माने पत्रकारों सहित देश की बड़ी हस्तियों ने भी विकास शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है साथ ही अपने अपने फेसबुक वॉल व ट्विटर पर विकास के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
दैनिक युवा गौरव समाचार के मुख्य सम्पादक उमेश द्विवेदी ने ये कहा
वही दैनिक युवा गौरव समाचार पत्र के मुख्य संपादक उमेश द्विवेदी ने विकास शर्मा को कानपुर का गौरव बताया उन्होंने बताया कि विकास मूलतः कानपुर के रहने वाले थे। उनका चैनल में एंकरिंग शहर को गौरवान्वित करता था। उनका अचानक यूं चले जाना वास्तव में बेहद दुखद है ईश्वर उनके परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।