ऑल इंडिया चेस फेडरेशन करेगा 'स्कूल इन चेस प्रोजेक्ट की शुरुआत

 ऑल इंडिया चेस फेडरेशन करेगा 'स्कूल इन चेस प्रोजेक्ट की शुरुआत 

-एचआरडी मिनिस्ट्री के साथ मिलकर देश भर के स्कूलों में पढ़ाया जाएगा चेस का कोर्स 

युवा गौरव आकाश चौधरी

कानपुर/ ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (एआईसीएफ) 'चेस इन स्कूल की शुरुआत करने जा रहा है, जिसमें एचआरडी मिनिस्ट्री और देश के सभी बोर्ड्स से सहमति लेकर चेस का एक कोर्स इंट्रोड्यूस किया जाएगा और देश के हर स्कूल में इसे मान्यता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। फेडरेशन के नए प्रेसीडेंट डॉ. संजय कपूर के मुताबिक, इस संबंध में वो जल्द ही एचआरडी मिनिस्टर समेत संबंधित सभी लोगों से मिलकर बात करेंगे।


कानपुर में होगा एआईसीएफ का ऑफिस 
इसके अलावा उन्होंने बताया कि जल्द ही कानपुर में एआईसीएफ का ऑफिस होगा और उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में इसकी एजीएम भी कानपुर या यूपी में होगी। साथ ही नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट्स का भी आयोजन यहां किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब चेस के स्टेट, नेशनल इवेंट्स में खिलाडिय़ों को किट समेत वो सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो अब तक नहीं मिल रही थीं।

यूपी में आगे बढ़ाया जाएगा चेस 

आगामी कैलेंडर में यूपी में 2 नेशनल चैैंपियनशिप, ग्रैैंड मास्टर चैैंपियनशिप, प्लेयर्स के लिए कोचिंग कैंप का ऐलान किया गया है। इसके अलावा इंटरनेशनल रेफरी तैयार करने, कोचिंग की सुविधाओं का विस्तार करने और दूर दराज के गांवों तक चेस को प्रसारित करने का भी फैसला लिया गया। स्कूलों में चेस को प्रमोट करने का भी संकल्प लिया गया। वहीं. टैलेंटेड प्लेयर्स को प्रमोट करने के लिए सभी एज कैटेगरी की चैैंपियनशिप को इंटरनेशनल रेटिंग मान्यता प्राप्त कराने की भी घोषणा हुई।

रविवार को गैैंजेस क्लब में यूपी चेस एसोसिएशन की एजीएम का आयोजन किया गया, जिसमें अनिल कुमार रायजादा को फिर से जनरल सेक्रेट्री चुना गया। डॉ. संजय कपूर एसोसिएशन के प्रेसीडेंट बने रहेंगे। वहीं नीरज वोरा, दीपक सहगल और मनीष खत्री फिर से वाइस प्रेसीडेंट बने। विनय आनंद ट्रेजरार, विजय कुमार डिप्टी सेक्रेट्री, अतुल निगम, अजय मिश्रा जॉइंट सेक्रेटरी, रविकांत मिश्रा (लक्ष्मण एवार्डी) असिस्टेंट सेक्रेट्री चुने गए। एग्जिक्यूटिव कमेटी में सुरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, सीजे थॉमस, प्रेम बहादुर सिंह, विपिन अग्निहोत्री, सैयद अहमद और उमेश सिंह होंगे. दिनेश कुमार शर्मा को रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफ चेस का हेड बनाया गया है।