शिक्षकों की समस्या ही पहली प्राथमिकता-जिला मंत्री
संवाददाता।आकाश चौधरी
कानपुर।शिक्षक भवन हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कॉलेज पी रोड मे आयोजित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय चुनाव में सर्वसम्मति से सर्वेश तिवारी को जिला मंत्री का दायित्व सौंपा गया।शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने आज सर्वसम्मति से जनपदीय इकाई को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई।नारायन मिश्रा अध्यक्ष,राज बिहारी बाजपेई ,कोषाध्यक्ष,मोतीलाल आय व्यय निरीक्षक,आलोक मिश्रा संगठन मंत्री बने।बताते चले सर्वेश तिवारी प्रवक्ता के रूप में हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कॉलेज में शिक्षण कार्य कर रहे और सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव के रूप में खेल गतिविधियों और सामाजिक कार्यक्रमों में भी आगे रहते है।उन्होंने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए कैम्प कार्यालय,हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कॉलेज में प्रतिदिन दोपहर१ बजे से ३ बजे तक खुला रहेगा।जिसमें उनसे संबंधित शिकायतों का संज्ञान लेकर अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।इस मौके पर पर डॉ. सत्येंद्र कुमार शुक्ला,अवधेश कटियार,,अशोक सचान,वाई के वर्मा,आर पी अवस्थी,नीलम सिंह,रेणु द्विवेदी,ममता त्रिवेदी,मोहित तिवारी,स्वदेश श्रीवास्तव,सहित कई स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।