तीरंदाजी प्रतियोगिता में शहर के खिलाड़ियों ने जीते मेडल

 तीरंदाजी प्रतियोगिता में शहर के खिलाड़ियों ने जीते मेडल


संवाददाता।आकाश चौधरी



कानपुर।हापुड में चल रही नवी स्टेट यूपी सीनियर जूनियर सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में शहर के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए मेडल जीते

यह जानकारी कोच अभिषेक ने उन्होंने बताया की अंबिका भट्टाचार्य ने कंपाउंड वर्ग के लिए जूनियर वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर नेशनल उत्तराखंड के लिए चयनित हो गई है व नागेंद्र गुप्ता इंडियन राउंड में गोल्ड मार्कर सेलेक्शन लिया और सीनियर वर्ग खेल कंपाउंड में दिव्यांश यादव ने एलिवेशन राउंड में सिल्वर मेडल जीता है।