कानपुर पुलिस का ये वीडियो तेजी से हो रहा वायरल जाने क्यों

 कानपुर पुलिस का ये वीडियो तेजी से हो रहा वायरल जाने क्यों 


युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी


कानपुर/ गंगा बैराज क्षेत्र में कानपुर पुलिस ने उस समय हृदयस्पर्शी कार्य पेश किए जिससे कोई भी भावुक हो सकता है। खाकी  ने एक बार फिर मार्मिक दृश्य पेश करते हुए खुदकुशी करने जाते हुए युवक की जान तो बचाई ही साथ ही उसको अभिभावक की तरह समझाया भी।
      घटना लगभग  7से8 बजे शाम  8 तारीख की बताई जा रही है जब कल्यानपुर क्षेत्र में चालित PRV-0431 गंगाबैराज से गुजरी उसी समय युवक को खुदकुशी के लिए जाते पुलिसकर्मियों ने देखा।  तुरंत एक्टिव हुए पीआरबी के पुलिसकर्मियों ने युवक को ना कि बचाया बल्कि उसको परिवार की तरह समझाया भी, HC संजीव कुमार, का0 मनोज, रत्ना व प्रेमलता सहित टीम के इस हृदयस्पर्शी कार्य की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। 
वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर ने टीम के लिए कि ₹25000 के इनाम की घोषणा की है ।