शतरंज खिलाड़ियों ने जीते मेडल

 शतरंज खिलाड़ियों ने जीते मेडल



 युवा गौरव

आकाश चौधरी

कानपुर।विजडम वुड पब्लिक स्कूल चल रही अंडर 14 शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ।प्रतियोगिता मे शहर के 16 स्कूलों के 58 बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।जिसमें अंडर 14 से कम आयु वर्ग के भव्य आशीष,अंडर 12 में अनन्या गुप्ता,अंडर 10 वर्ष वर्ग में अथऀवा सोनवानी ने प्रथम स्थान हासिल किया।मुख्य अतिथि ओम नारायण त्रिपाठी और ओलंपिक संघ के महासचिव आदित्य राज दीक्षित ने खिलाड़ियों को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ओम नारायण त्रिपाठी ने प्रधानाचार्य पारूल भार्गव,वैभव गौड़,पवन यादव,देवेंद्र सिंह,हरीश रस्तोगी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।