संस्था उम्मीद की रसोई ने गरीब बच्चों को बांटा पिचकारी और गुलाल

 संस्था उम्मीद की रसोई ने गरीब बच्चों को बांटा पिचकारी और गुलाल 


युवा गौरव आकाश चौधरी


कानपुर। निर्धनता के भार तले दबा बचपन भी सामान्य जीवन की दौड़ में शामिल हो और समाज के गरीब परिवारों में भी खुशियों के रंग भरने की दिशा में प्रयासरत संस्था उम्मीद की रसोई ने बर्रा 8 स्थित राम गोपाल चैराहे पर गरीब अनाथ बच्चों के परिवारों के साथ होली की सौगातें बांटी संस्था उम्मीद की रसोई के सदस्यों ने अक्षय आनंद भदौरिया,अंकित वर्मा,मयंक त्रिपाठी ने बच्चो को अपने हाथों से पिचकारी, रंग, गुलाल बांटे और बच्चो को गुलाल लगाकर गुजिया भी खिलाई।इस मौके पर बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे और सब बच्चे होली के रंगों में रंग गये।

Ad-

उम्मीद की रसोई के जमील खान ने कहा कि,ईश्वर ने जिनको समर्थ बनाया है वोें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभायें तो समाज का कोई हिस्सा वंचित नहीं रह सकता। उन्होनें कहा की संस्था उम्मीद रसोई के सदस्य इस अच्छे कार्य में सहयोग हर प्रकार से सहयोग करेंगे।