सेवानिवृत्त हुए चेयरमैन पीडब्ल्यू इंजीनियर एएन द्विवेदी सारस्वत सम्मान से हुए सम्मानित
युवा गौरव आकाश चौधरी
कानपुर। संयुक्त परिषद के चेयरमैन ईन्जी एएन द्विवेदी के सेवानिवृत्त कार्यक्रम में कर्मचारियों एवं विभागीय अधिकारियों ने सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया।एएन द्विवेदी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के चेयरमैन के पद पर आसीन थे।राज कर्मचारियों के परिषद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने कहा की कर्मचारी किसी भी संस्था की रीढ़ की हड्डी होता है। इनकी कमी हमेशा हम लोगों को खलेगी,ये एक रूटीन प्रक्रिया है जिससे होकर हर कर्मी को गुजरना होता है।उनके द्वारा सेवा के दौरान किये कार्यों की सराहना की और उनके स्वस्थ रहने एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश कानपुर कार्यकारिणी प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान से सम्मानित किया।इस मौके पर इंजी राजपाल,इजी एस के पाल, प्रत्यूषद्विवेदी,नीरज पांडे,सुभाष तिवारी,विनोद दीक्षित, इन्जी मुकेश शर्मा,अनुपम शुक्ला,कोमल सिंह, संतोष तिवारी, धर्मेंद्र अवस्थी,अविनाश दीक्षित,सुरेश चंद्र यादव, आर के पालीवाल,नेहा श्रीवास्तव,नीलम शर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।