बीआरसी में मिशन शक्ति के तहत मीना मेला में बच्चों ने लगायी प्रदर्शनी

 बीआरसी में मिशन शक्ति के तहत मीना मेला में बच्चों ने  लगायी प्रदर्शनी


युवा गौरव।आकाश चौधरी


कानपुर।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कल्यानपुर बीआरसी में कार्यक्रम का शुभारंभ अपर शिक्षा निदेशक रेखा श्रीवास्तव और खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है बस उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है।वही कार्यक्रम में महिला शिक्षा को बढ़ावा व समाज में महिलाओं के सशक्त भागीदारी के लिए परिषदीय विद्यालय के महिला शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।मंडलीय शिक्षा निदेशक बेसिक कानपुर मंडल द्वारा बीआरसी सभागार में रमेल नगर के बच्चों द्वारा पेपर शो बीआरसी रामपुर भीमसेन के बच्चों द्वारा बाल विवाह पर कार्यक्रम किया गया।इस प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।इस मौके पर एआरपी,लाल सिंह, डॉक्टर प्रिया,माधुरी दीक्षित ,कुंवर सिंह,राजा भानु प्रताप द्विवेदी,आशुतोष निगम अवधेश शर्मा जिला समन्वय बालिका शिक्षा उषा दिवाकर उपस्थित रहे।खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार ने आभार व्यक्त किया।