परिषद अध्यक्ष ने डीएम का किया सम्मान

 परिषद अध्यक्ष ने डीएम का किया सम्मान 



युवा गौरव आकाश चौधरी

कानपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिकलर जिलाधिकारी आलोक कुमार तिवारी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट देकर करोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया।परिषद अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा की करोना काल में जिन सरकारी कर्मचारियों ने अपने अपने विभाग में अपनी सेवाएं दी हैं और इसके साथ ही कर्मचारीयों, शिक्षकों, एवं पेंशनर्स को भी करोना वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।जिलाधिकारी ने भी करोना काल में कर्मचारियों की सेवाओं की प्रशंसा की और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन कर्मचारियों के लगेंगे।इस मौके पर प्रत्यूषद्विवेदी,संतोष तिवारी,अटल बिहारी पाल,हरीश श्रीवास्तव,एएन द्विवेदी आदि मौजूद रहे।