शहर आये प्रदेश के खेल मंत्री ने खिलाड़ियों के लिए कहीं यह मुख्य बात
युवा गौरव आकाश चौधरी
कानपुर/ ग्रीनपार्क अन्तर्राष्ट्रीय स्टेुडियम में खेल गतिविधियों को रुकने नही दिया जाएगा इसे और अत्याधुनिक करवाने की प्रदेश की सरकार हर संभव प्रयास करेगी। ग्रीनपार्क में अब प्रशिक्षक भी पहले से बेहतर रखे जाएंगे जिससे प्रशिक्षुओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी करने के लिए उचित माहौल मिलता रहे। ये बातें सूबे की सरकार के खेल एवं युवा कल्या्ण मन्त्री उपेन्द्र तिवारी ने ग्रीनपार्क के नवनिर्मित न्यूं प्लेयर्स पैवेलियन व जिम के उदघाटन अवसर पर सम्बो्धित करते हुए कही। न्यू पैवेलियन के उदघाटन अवसर पर फीता काटने के बाद उन्होने उसकी तारीफ भी की। खेल मन्त्री ने कहा कि अब इस पैवेलियन बनने के बाद अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन करने में कोई कठिनाई नही होगी। उन्होने कहा कि ग्रीनपार्क का उसका पुराना स्वरूप दिलवाने के लिए पूरा प्रयास सरकार की ओर से जारी रहेगा। ग्रीनपार्क की दर्शक दीर्घाओं को जल्द ही मल्टी स्टोरी भी करने की कवायद शुरु हो सकेगी जबकि मीडिया सेन्टर में लिफट का कार्य भी तेजी से करवाने के लिए बजट पास करवा दिया जाएगा। ग्रीनपार्क के अत्याधुनिक जिम के तैयार हो जाने के बाद अब यहां प्रशिक्षण पाने वाले खिलाडियों को अपना शरीर फिट रखने के लिए कही और नही जाना पडेगा। ग्रीन पार्क स्टेडियम में आधुनिक ड्रेसिंग रूम के प्लेयर्स पवेलियन का निर्माण 36 करोड़ 71 लाख की लागत में किया गया है यह पवेलियन सबसे खूबसूरत पवेलियन में एक है इसके साथ ही ग्रीन पार्क में अत्याधुनिक जिम जिसकी लागत 65 लाख रुपए है उसे आज खिलाड़ियों के लिए समर्पित किया गया| कानपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच ना होने का अच्छा पवेलियन ना होना भी एक कारण बनता चला जा रहा था नए अत्याधुनिक ड्रेसिंग रूम और पवेलियन बनने से ग्रीन पार्क स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच मिलने का रास्ता साफ हुआ है। लोकार्पण के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और कानपुर में प्रमिला पांडे भी मौजूद रही| इस दौरान ग्रीनपार्क की पिच को देखकर अपना क्रिकेट प्रेम नही छोड सके और बल्ले और गेंद से अपना जौहर दिखा गए। खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और मेयर प्रमिला पांडे ने अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में क्रिकेट का भी लुत्फ भी उठाया।इस अवसर पर मुख्य रूप उक्त कार्यक्रम में गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी, किदवईनगर विधायक महेश त्रिवेदी,एमएलसी अरुण पाठक,मंडलायुक्त राजशेखर, खेल निदेशक आरपी सिंह,उप निदेशक मुद्रिका पाठक, अरुण पाठक ,आदित्य दीक्षित, पीयूष अग्रवाल,के साथ सभी खेलो के कोच मौजूद रहे ।
योगा क्लासेस को निशुल्क करवाने की मांग
ग्रीनपार्क में योगा सीखने वाली महिलाओं व युवतियों ने खेल निदेशक आरपी सिंह से योगा क्लासेस को निशुल्क करवाने की मांग की। खेल निदेशक ने उनको आश्वशस्त किया है कि अब आने वाले समय में योगा को ग्रीनपार्क में निशुल्क करवाने के लिए जल्द ही अमल करवाने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि ग्रीनपार्क में इस खेल को सिखाने के लिए लोगों से प्रतिमाह 300 रुपए लिए जा रहे हैं।