पनकी मे प्रॉपर्टी डीलर ने फांसी लगाकर दी जान
युवा गौरव । महेश प्रताप सिंह
कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र में बीती रात प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आत्महत्या के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार गंगागंज विद्यार्थी नगर पनकी निवासी जितेंद्र सचान का 30 वर्षीय पुत्र रजत सचान प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था वह अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। सोमवार की शाम रजत हर रोज की तरह घर आया और खाना खाने के पश्चात वह कमरे में चला गया बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह परिवार वालों ने उसकी कमरे में लटकी लाश देख शोर मचाना शुरू कर दिया देखते ही देखते घर में कोहराम मच गया कि तभी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए उसका मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया।