रात्रि 8 से सुबह 7 बजे तक कानपुर सहित इन जनपदों में कर्फ्यू

  रात्रि 8 से सुबह 7 बजे तक कानपुर सहित इन जनपदों में कर्फ्यू

युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी


कानपुर/  कोरोना के कहर से प्रदेश में त्राहिमाम मचा हुआ है लगातार कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कई जनपदों के लिए सख्त आदेश दिए हैं।  प्रदेश के मुखिया ने कहा कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ और गोरखपुर जनपद जहां 2000 से अधिक एक्टिव केस हैं वहां रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है।
 गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं। हर रोज संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रमुख विपक्षी दल के नेता अखिलेश यादव तक कोरोना पॉजिटिव होकर खुद को आइसोलेट कर चुके हैं। 
प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 11 हजार 835 है।

क्या सख्ती से लागू हो पायेगा यह निर्देश

 वहीं दूसरी ओर लोग जागरूक होकर खुद का बचाव करने की भी जहमत नहीं उठाते। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए पूर्व के दिशा निर्देशों में जिसमें बताया गया था रात्रि 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा इन दिशा निर्देशों का भी प्रशासन ने कड़ाई से पालन नहीं करवाया।
 शहर के कई मार्केट में वर्तमान समय में भी खचाखच भीड़ भरी रहती है सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने के साथ-साथ लोग मास्क पहनना भी जरूरी नहीं समझते। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रात्रि 8:00 से सुबह 7:00 बजे की कर्फ्यू पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगी।

बोर्ड परीक्षा को टालने का निर्णय
योगी सरकार ने फिलहाल बोर्ड परीक्षा को टालने का निर्णय लिया है। अगले आदेश तक इन्हें स्थगित कर दिया गया है साथ ही 15 मई तक 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी है। उनका कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया है।