रामनरेश ने संभाली मधवापुर गांव के विकास की कमान
युवा गौरव संवाददाता
औरैया/ ग्राम पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत मधवापुर अघारा ब्लॉक सहार से रामनरेश उर्फ मुन्नू ने प्रधान पद के लिए जीत हासिल की है।
बताते चलें ग्राम पंचायत के चुनाव विगत दिनों संपन्न हुआ था जिसमें मतगणना के दौरान ग्राम पंचायत मधवापुर अघारा ब्लॉक सहार से रामनरेश उर्फ मुन्नू प्रधान पद के दावेदार थे। रामनरेश ने 222 वोटों से प्रधान पद पर जीत हासिल की है। ग्राम पंचायत में कुल 2798 मतदाताओं ने मतदान किया जहां इन्हें कुल 503 वोट मिले हैं। वही इनका पीछा कर रहे हैं दुर्गेश को मात्र 281 वोट ही मिले। 222 वोटों से बढ़त बनाते हुए रामनरेश भारी बहुमत से विजई हुए हैं। सभी ग्राम वासियों ने प्रधान पद की बागडोर संभालने वाले नवनिर्वाचित रामनरेश को ढेरों बधाइयां दी और विश्वास जताया कि अब गांव का विकास होगा।