"नो हेलमेट-नो पेट्रोल" का दिख रहा असर

बिना हेलमेट नही मिल रहा पेट्रोल, पेट्रोलपंप पर नही दिखे डिफेंस वार्डन


युवा गौरव। सोनू शर्मा


कानपुर। जिलाधिकारी के आदेश के बाद अनिवार्य किये गए हेलमेट को लेकर सख्ती जारी है। पेट्रोलपंप पर पहुंच रहे बिना हेलमेट के वाहनसवारों का लौटाया जा रहा है। लेकिन जिनकी सुरक्षा के गीत्व पेट्रोल पेट्रोल पेट्रोल लिए ये नियम बनाए गए, वो खुद ही लापरवाही करते नजर आ रहे है. पेट्रोलपंप पर हेलमेट की अदला बदली केआर पेट्रोल भराया जा रहा है। हालांकि ये सब पेट्रोलपंप कर्मियों की आंखों के सामने ही हो रहा है, अब ऐसे में सवाल ये उठ रहें है बिना पेट्रोलपंप कर्मियों और लोगों की सहायता के प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस का अभियान कैसे पूरा हो पाएगा। हालांकि डिफेंस वार्डन पेट्रोलपंप से नदारद रहे। जिलाधिकारी ने राहगीरों की सुरक्षा को देखते हुए दो पहिया वाहनों के लिए हेलमेट और चारपहिया वाहनों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य कर दिया था। जिलाधिकारी ने सभी पेट्रोलपंप संचालकों को निर्देश दिए थे कि बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवाने पहुंचे वाहन सवारों को पेट्रोल न दें। अधिकारियों को भी जिलाधिकारी ने मॉनीटरिंग करने के आदेश दिये है।



जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारी भी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं लेकिन ज्यादातर वाहन सवारों को शायद ये लगने लगा है कि सिर्फ पेट्रोल डलवाने के लिए ही हेलमेट जरुरी है। इसीलिए पेट्रोल डलवाने पहुंच रहे वाहन सवार पेट्रोलपंप्स पर ही हेलमेट की अदला बदली कर पेटोल डलवाते है और चल बनते है।। एक दो नही बल्कि हर पेट्रोलपंप पर आपको ऐसी तस्वीरे मिल जाएंगी जहां बिना हेलमेट के पहुंचा सख्श दूसरे से हेलमेट लेकर पेट्रोल भरवाता नजर आ रहा है। कई पेट्रोलपंप्स ऐसे हैं जिनमें अभी भी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है जबकि ज्यादातर पेट्रोलपंपों पर अभी भी कर्मचारी बिना हेलमेट के वाहनसवारों को बिना रोकटोक के पेट्रोल देते नजर आ रहे है इस बार जिलाधिकारी ने नियमों का पालन कराने के लिए डिफेस वार्डन का भी सहारा लिया था, तय किया गया था कि हर पेट्रोलपंप पर कुछ डिफेस वार्डन मौजूद रहेंगे, जो कि बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने पहुचने वालों की गाड़ी का नंबर नोट करेगे और आरटीओ को भेजेगे. जिसके बाद आरटीओ उन वाहनचालकों के घर पर सीधे चालान भेजेगा लेकिन जिनके कंधों पर जिलाधिकारी ने ये जिम्मदारी दी थी वो ही हर पेट्रोल पम्प पर नदारद दिखे।