युवा गौरव संवाददाता
कानपुर। कानपुरनगर, ग्वालटोली निवासी केस्कों कर्मी केदार सिंह घर के बाहर से लापता हो गये थे, केदार सिंह के गायब होने के सूचना उनकी पत्नी ने थाना ग्वालटोली में दी थी लेकिन ग्वालटोली थाने में पीड़िता को थाने से वाास कर दिया, जिससे घर के सदस्यों में काफी चिंता बनी हुई है। ग्वालटोली थाने में पीड़िता की सुनवाई न होने से पीड़िता ने एसएसपी कानपुर से पति को ढूंढने की गुहार लगायी है। बीती 27 जून 2019 को केदार सिंह पुत्र जयराम सिंह सुबह घर से बाहर खड़े थे और अचालक वह कहीं चले गये। जब शाम तक केदार वापस घर नही आये तो घरवालों को उनकी चिंता हुई। पत्नी ने बताया कि पहले सभी नाते-रिश्तेदारों के यहां उन्हें ढूंढा गया बावजूद इसके कोई जानकारी नहीं मिली तो वह थाना ग्वालटोली पहुंची और पुलिस को सूचना दी, लेकिन थाना ग्वालटोली पुलिस ने ना ही गुमशुदगी दर्ज की और न ही आज तक कोई कार्यवाही की तथा उन्हें वापस कर दिया। पुलिस की दिसीनता के चलते पत्नी ने एसएसपी कानपुर से पति को ढूंढने की गुहार लगायी है। विदित हो कि केदार सिंह केस्कों कानपुर में कार्यरत थे और नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद वह अपनी पत्नी और पुत्री के साथ ग्वालटोली में निवास कर रहे थे। पत्नी ने बताया कि केदार बीते कुछ दिनों बीमार व परेशान थे।