घाटमपुर:- लकड़ी माफिया बेखौफ होकर करा रहे हरे पेड़ो की कटान 


युवा गौरव । उदय कुशवाहा


घाटमपुर । एक तरफ जहां प्रशाशनिक आलाधिकारी , एन जी ओ व कई समाज सेवी संस्थाएं जगह जगह पेड़ो को लगा रही है,ताकि प्रदूषण से लोगो को राहत मिल सके। साथ ही  पर्यावण को भी बचाया जा सके। लेकिन वही कटान माफिया प्रशाशनिक अमले से बेखौफ होकर मिलीभगत के चलते पेड़ो की कटान धड़ल्ले से करा रहे है।जानकारी के अनुसार   भीतरगांव चौकी क्षेत्र के पासीखेड़ा गाँव में पुलिस व वन विभाग की साठ गांठ से ठेकेदार धड़ल्ले से  हरे आम व सागौन के पेड़ कटवा रहे है। आज भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला। जिसके चलते टेनी नाम का ठेकेदार पिछले कई दिनों से पेड़ो की कटान करवा रहा था। लेकिन वही जिम्मेदार आँख में पट्टी बांधे बैठे हुए थे।मीडिया की भनक लगते ही आज भीतर गांव पुलिस अचानक चौकन्ना हो गई। जिसके चलते भीतरगांव पुलिस ने मौके पर पहुच कर पेड़ काट रहे एक युवक को हिरासत में लेकर पूरा माल जब्त कर लिया। सवाल यह आता है कि एक तरफ जहां प्रशाशनिक आलाधिकारी व सभी समाज सेवी संस्थाए पर्यावण को बचाने के लिए जगह जगह वृक्षारोपण करा रहे है।वही ठेकेदार पेड़ो की कटान  करने से बाज़ नही आ रहे है और जिम्मेदार आँख में पट्टी बांधे बैठे हुए है।