हरदोई :- दबंगों द्वारा रंजिशन हुई पिटाई मे चाय दुकानदार की हत्या से क्षेत्र मे फैली सनसनी


मकान की कब्जेदारी को लेकर चल रही थी रंजिश, दबंगों ने पीट पीट कर की हत्या


पत्नी व पुत्र भी गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर


नौ नामजद सहित चार अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज


युवा गौरव। बद्री चौहान


हरपालपुर हरदोई। स्थानीय कस्बे में एक मकान की कब्जेदारी को लेकर चल रही रंजिश में एक चाय दुकानदार के घर पर गुरुवार की सुबह दबंगो ने लाठी डंडो से लैस होकर हमला बोल दिया। जिसमे चाय दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गयी। तथा पुत्र व पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुत्र को गम्भीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। तथा घटना में नौ नामजद व चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कस्बा निवासी अश्वनी उर्फ विकास 45 पुत्र स्वर्गीय महेंद्र मिश्र का इशेपुर गांव निवासी दुष्यंत व संजय के साथ मकान की कब्जेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमे दुष्यंत व संजय ने गुरुवार को अपने घर की महिलाओं व एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ विकास के घर पर आकर लाठी डंडों व चाकुओं से हमला कर दिया जिससे विकास की मौके पर ही मौत हो गयी। तथा पुत्र अंकित(18)व पत्नी सुधा (43)गम्भीर रूप से घायल हो गए।



पुत्र अंकित को घायल अवस्था मे सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तथा घटना के बाद उत्तेजित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन जब सफलता नही मिली तो उन्होंने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। उसके बाद एसपी आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण विशेन, क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ, सहित लोनार, सांडी, अरवल व हरपालपुर सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर उपजिलाधिकारी उदयभान सिंह व तहसीलदार मूसाराम थारू भी घटनास्थल पर पहुंचकर उत्तेजित लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया। लगभग दो घण्टे प्रयास के बाद उग्र लोगों को अपर पुलिस अधीक्षक ने शांत कराया। तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



मृतक के साले रतीराम पुत्र सुंदरलाल की तहरीर पर वीरेश, सत्येंद्र, दुष्यंत, संजय पुत्रगण पातीराम, संगीता पत्नी संजय, विद्यावती पत्नी विश्राम, रामबाबू, श्यामबाबू पुत्रगण अमरसिंह निवासी हरपालपुर, वेदप्रकाश पुत्र खुमानी निवासी सांडी के अलावा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में शामिल संगीता पत्नी संजय व विद्यावती पत्नी विश्राम, वेदप्रकाश पुत्र खुमानी निवासी सांडी सहित तीन आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा आधा दर्जन से अधिक लोगों को प्रदर्शन करने पर हिरासत में लिया गया है। घटना से आक्रोशित कस्बा वासियों ने करीब एक घंटे तक कस्बे मे जाम लगाए रखा। इस बीच आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा मरीज लेकर आ रही एंबुलेंस को भी वापस जाना पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चे भी जाम लगने से स्कूल नहीं पहुंच सके। मकान कब्जाने को लेकर चाय विक्रेता की हत्या में आधा दर्जन महिलाओं का शामिल होना लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है इसमें दो महिलाओं ने पड़ोसी लोगों ने घर में बंद कर लिया। इसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल इस बड़ी वारदात से कस्बा वासियों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लगभग चार साल से चल रहे मकान को लेकर विवाद में आखिरकार एक व्यक्ति की जान ही चली गई।