युवा गौरव जीतेन्द्र सिंह भदौरिया
शिवली कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश सरकार की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की उपयोजना अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत खरीफ 2019 में चयनित 90 लाभार्थियों को सरगम सूडान हाइब्रिड ग्रास ग्रीन एक्सप्रेस 3 किलो बीज के पैकेट प्रति लाभार्थी को विकासखंड मैथा के सभागार में पशु चिकित्सा अधिकारी मैथा डॉक्टर कामता प्रसाद क्षेत्रीय प्रधान व सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह प्रधान रामचंद्र सिंह के द्वारा लाभार्थियों को हाइब्रिड सरगम सूडान ग्रीन एक्सप्रेस बीज वितरित किए गए। हाइब्रिड सरगम सूडान ग्रास ग्रीन के बीज बोने के बाद चारे को तीन बार कटिंग करके खिलाया जा सकता है इससे दुधारू पशुओं को खिलाने से दुग्ध उत्पादन अधिक होता है जिससे पशुपालक आर्थिक रूप से लाभान्वित होते हैं लाभान्वित होने वाले किसान कृष्ण कुमार रामकुमार राजू राम सिंह रामपाल रामगोपाल विजय बहादुर बृजेश सिंह शिव कुमार सिंह देवेंद्र नारायण शारदा देवी रघुराज उदय सिंह आदि लोगों ने हाइब्रिड सरगम उड़ान ग्रास ग्रीन एक्सप्रेस बीज के 3 किलो के पैकेट प्राप्त किए इस अवसर पर समाजसेवी अध्यक्ष युवक मंगल दल पंकज यादव उमाशंकर पैरावेट जयचंद पैरावेट अरविंद कुमार शर्मा शिव प्रसाद सहित पशु चिकित्सालय केंद्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे