सीडीओ जोगिंदर ने अधिशासी अभियंता ,जल निगम कार्यालय का अचौक निरीक्षण कर पकड़ी खामियां
 


 

युवा गौरव हिमांशू दुबे 

 

कानपुर देहात ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने जल निगम कार्यालय के  आकस्मिक निरीक्षण के समय अधिकांश कर्मचारी कार्यालय में अपने स्थान पर बैठकर कार्य नही कर रहे थे परिसर में खड़े होकर बातचीत करते हुये मिले । अभय सिंह, रामसेवक व धीरेंद्र प्रजापति सहायक अभियंता जल निगम कार्यालय में उपस्थित थे। पंकज वर्मा सहायक अभियंता, जल निगम बिना अवकाश स्वीकृत कराये व प्रार्थना पत्र दिये बगैर कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये। सदब खान, लेखाकार अनुपस्थित पाये गये। उपस्थित रजिस्टर पर विगत माह भी कई दिवसों में इनके द्वारा हस्ताक्षर नही किये गये थे अधिशासी अभियंता, जल निगम द्वारा उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन नही किया जाता है। नेहा वर्मा, अवर अधियन्ता, विकास भवन में मीटिंग में अनुपस्थित थी। सहायक अभियंता द्वारा नेहा वर्मा के उनकी फोन कर लोकेशन की जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि 11:30 मिनट पर कानपुर नगर से देहात कार्यालय के लिये निकली हू। नेहा वर्मा, अवर अभियंता मुख्यालय के इस कृत्य हेतु गुमराह करने के लिये अधिशासी अभियंता जल निगम को निलम्बन हेतु तत्काल पत्रावली प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

 

जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं की पत्रावली जिसमे उस योजना का पूरा विवरण उपलब्ध हो मांगे जाने पर किसी भी परियोजनाओं की पत्रावली प्रस्तुत नही की जा सकी । माती परियोजना का उपभोक्ता रजिस्टर जिसमे जल कर की वसूली अंकित थी इस रजिस्टर में कुल 260 उपभोक्ता का विवरण अंकित था , जबकि प्रगति रिपोर्ट में जो विवरण प्रस्तुत किया गया था उसमें 230 उपभोक्ताओं का उल्लेख था । इसी तरह से उच्चाधिकारियों के मा. विधायको के स्तर से स्वीकृति के उपरांत 100 हैण्डपम्प दिये जाने के लक्ष्य हेतु पत्रावलियों का अवलोकन किया गया जो पूर्ण नही पायी गयी। निरिक्षण के समय जल कर के वसूली रजिस्टर में एक रसीद चस्पा मिली जिस पर धनराशि की प्राप्ति पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री रामनाथ द्वारा किया गया है। अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया निर्माणाधीन परियोजनाओं की पत्रावली 03 दिन में पूर्ण करके जिला विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें एवं बकाया वसूली की जानी है उनकी नोटिस देकर आर० सी० देना सुनिश्चित करे ,कोई दैनिक शिकायत पंजिका का रजिस्टर नही बनाया गया , IGRS का रजिस्टर भी मेंटेन नही है।