युवा गौरव खेल संवाददाता
कानपुर। कानपुर के रहने वाले अंकित राजपूत समेत तीन अन्य यूपी के क्रिकेटरों का चयन घरेलू दिलीप ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए इंडिया ग्रीन व इंडिया ब्लू टीम में हुआ। यह घरेलू ट्रॉफी 17 अगस्त से प्रारंभ होगी और 8 सितम्बर तक बैंग्लूरु में खेली जाएगी।इस ट्रॉफी के माध्यम से शहर और प्रदेश के अन्य क्रिकेटर इंडिया टीम में जाने के लिए अपना-अपना दावा पेश करेंगे।कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सीओओ दीपक शर्मा ने बताया कि चारों खिलाड़ियों ने पिछले सत्र के रणजी मुकाबलों में भी शानदार प्रदर्शन किया था। इसमें कानपुर के अंकित राजपूत ने यूपी से सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए थे। वहीं मेरठ के प्रियम गर्ग ने कानपुर में खेले गए अपने पहले रणजी डब्यू मैच में शतक लगाया था।
रणजी, आईपीएल व इंडिया के लिए शानदार रहा प्रदर्शन
वर्ष 2018-19 में अंकित राजपूत ने शानदार गेंदबाजी की और विकेट चटकाए। उन्होंने रणजी मुकाबलों में 48 विकेट अपनी टीम यूपी के लिए चटकाए थे। जबकि आईपीएल 2019 के चार मुकाबलों में 3 विकेट लिए और मार्च 2019 में श्रीलंका ए के खिलाफ इंडिया ए टीम की ओर से चार दिवसीय मैच में 2 विकेट झटके। अंकित ने 53 प्रथम श्रेणी क्रिकेट के मैचों में 182 विकेट, लिस्ट ए के मैचों में 36 विकेट और टी-20 के 67 मैचों में 85 विकेट चटकाए है।