UP 100 पर कई बार सूचना के बाद नहीं पहुंची पुलिस तो फिर दबंगों ने की मनमानी 


युवा गौरव । उदय कुशवाहा


घाटमपुर । कोतवाली क्षेत्र की जाजपुर चौकी के गांव राहा प्रकरण में पुलिस की लापरवाही साफतौर पर नजर आ रही है। पीड़ितों की मानें तो घटना के बाद तत्काल बाद पुलिस को डायल-100 पर कई बार कॉल किया गया, किंतु पुलिस मौके पर ही नहीं पहुंची। इस पर पीड़ित पक्ष खुद ही घायल परिजनों को थाना लेकर पहुंचे। शनिवार को पीड़ित परिवार के लोगों ने रोते-बिलखते हुए बताया कि  आरोपी युवक द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। मामले की तत्काल ही डायल-100 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी देने का प्रयास किया गया। कई बार कॉल करने के बाद पुलिस को सूचना नही दी जा सकी, इसके बाद पीड़ित परिवारीजन किसी तरह निजी वाहनों का प्रबंध कर घायलों को थाने ले गए, जहां से घायलों को मेडिकल के लिए सीएचसी भेज दिया गया । पीड़ित परिजनों में पुलिस की भूमिका को लेकर रोष नजर आया। पीड़ित परिवार में मौजूद कुछ लोग यह तक कहते नजर आए कि दबंगों के यहां से शमशेर नाम का एक व्यक्ति घाटमपुर चौकी क्षेत्र में होमगार्ड के पद पर तैनात है जिसकी वजह से पुलिस कार्यवाही करने में हिला हवाली कर रही है । जानकारी के मुताबिक राजीव कुमार पुत्र विनोद कुमार (17) , विनोद कुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद (40) निवासीगण राहा शनिवार शाम  चक्की टांक रहे थे। तभी गांव के ही हवलदार, मइयादीन, गोवर्धन, पुरुषोत्तम, आशीष, गोविन्द, धीरेंद्र, दीपक, राम जी एकराय होकर काता बल्लम लाठी डंडे लेकर कारखाने में चढ़  आए और मारपीट पर आमादा हो गए । वही गोवर्धन ने कहा कि मेरा भाई घाटमपुर थाने में  होमगार्ड के पद पर है  तुम चाह कर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे  । वहीं इस मामले पर जब सीओ घाटमपुर शैलेंद्र सिंह से वार्ता करनी चाही तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा ।