ऊसर भूमि पर गांव के दबंग ने कब्जा कर शुरू किया निर्माण कार्य

 

युवा गौरव हिमांशू दुबे

 

कानपुर देहात ब्यूरो। तहसील अकबरपुर क्षेत्र के कारी कलवारी गांव में पड़ी ऊसर भूमि पर गांव के दबंग ने बेरोक टोक पिलर के गड्ढे खोद जबरन अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया जिसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक द्वारा रोकने के बाबजूद भी अतिक्रमण कारी ने एक न सुनी और ज्यों का त्यों निर्माण कार्य जारी रखा। जानकारी के अनुसार अकबरपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम कारी कलवारी गांव में पड़ी करीब 10 बीघा बंजर जमीन पड़ी हुई हैं जिसकी गाटा संख्या 1062 है  और राजस्व अभिलेखों में ऊसर भूमि के रूप में दर्ज है जिस पर  गांव का ही दबंग उर्फ़न अली पुत्र वसीर शनिवार की दोपहर पिलर के गड्ढे खुदवा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जिसकी खबर फैलते देर न लगी गांव में आसपास चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और गांव में पड़ी सार्वजनिक ऊसर भूमि पर अतिक्रमण करने की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल मिलन द्विवेदी को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंच अतिक्रमणकारी को उक्त जमीन पर अवैध निर्माण करने से मना किया लेकिन दबंगई पर आमादा दबंग अतिक्रमणकारी उर्दन अली ने एक न सुनी और निर्माण कार्य जारी रखा।लेखपाल मिलन द्विवेदी ने मामले की सूचना  तहसीलदार अकबरपुर को दी है।तहसीलदार ऋषि राजवंशी से जब इस मामले के बावत बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऊसर भूमि पर अवैध निर्माण की जानकारी हुई है अतिक्रमणकारी के विरुद्ध कार्यवाही कर अवैध निर्माण कार्य रुकवाया जाएगा।