समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत  आवासीय कार्यशाला का  सफल आयोजन   संपन्न 
 


 

युवा गौरव। रामजी गुप्त

 

कछौना हरदोई। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत थिएटर व पपेट विषयक पांच दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुरसा में किया गया जिसमें संदर्भ दाता के रूप में मंजू वर्मा ,जैतून जिया, शिवम शर्मा ने बड़ी ही लगन एवं कर्मठता के साथ बच्चों को विभिन्न प्रकार के पपेट (स्टिक पपेट, फिंगर पपेट, मास्क बनाना, कठपुतली बनाना) आदि बनाना सिखाया गया तथा उसके माध्यम से समाज में फैली लिंगभेद आधारित कुरीतियों को मिटाने के लिए अभिनय मंचन भी सिखाया गया साथ ही कठपुतलियों  को पर्दे के पीछे से किस प्रकार अपना संदेश देखकर लोगों को जागरुक किया जागरुक करना सिखाया थिएटर के अंतर्गत विभिन्न विधाओं का मंचन करना सिखाया गया इस कार्यक्रम में समस्त ब्लॉकों से 1 ,1 मॉडल मीना मंच के बच्चों ने प्रतिभाग लिया यह कार्यक्रम दिनांक 6/9/ 2019 से आज 10/9/2019 तक चला इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ' सत्य प्रकाश यादव' भगवान राव जी ने आकर बच्चों  व संदर्भ दाताओं का मनोबल बढ़ाया इस कार्यशाला का  आयोजन बालिका शिक्षा समन्वयक निशांत अंसारी जी के द्वारा किया गया।