कन्या सुमंगला य़ोजना के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की बैठक


 


युवा गौरव। सोनू शर्मा


6 श्रेणियो में करवा सकते है पंजीकरण


कानपुर। विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में कन्या सुमंगला योजन के तहत 6 श्रेणियों में बालिकाओं का पंजीयन कराये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की, इस दौरान उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की प्राथमिता है कि बालिकाओं के जन्म से उन्हें शासन की तरफ से लाभ दिया जाएं, कन्या सुमंगला योजना के तहत 6 श्रेणियों में 17 हजार रुपये सीधे उनके खाते में भेजा जायेगा। इसके लिए पहली श्रेणी में बालिका के जन्म पर 2000 रुपयें, दूसरी श्रेणी में बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के बाद 1000 रुपयें तीसरी श्रेणी में कक्षा एक में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 2000 रुपय़ें, चतुर्थ श्रेणी में कक्षा 6 में बालिका के प्रवेश उपरान्त 2000, पंचम श्रेणी कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 3000 तथा छठें श्रेणी में ऐसी बालिका जिन्होंने कक्षा 10 वीं/ 12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो ऐसी बालिकाओं को 5000 रुपये कन्या सुमंगल योजना के तहत दिया जायेगा, जिसके लिए लोग ऑनलाइन आवेदन कर भी कर सकते हैं, कन्या सुमंगला योजना के पात्रता के लिए कुछ शर्ते है, जिसे आवेदन के दौरान पूरी करनी होती है,