युवा गौरव। संवाददाता
कानपुर। बर्रा 07 की वार्षिक रामलीला का आयोजन बर्रा 07 के वरुण चौक पर आयोजित किया गया। जिसमें राम का अभिनय सोनू त्रिपाठी, लक्ष्मण का अभिनय अरविंद द्विवेदी, रावण का अभिनय विजय शंकर द्विवेदी, वाणासुर का अभिनय अशोक त्रिवेदी, परसुराम का अभिनय मयंक द्विवेदी, हास्य कलाकार टिंकू कनपुरिया आदि कलाकारों ने अपने अभिनय से आये हुए क्षेत्रीय दर्शक गणों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के आयोजक मण्डल में प्रमुख रूप से लाली अवस्थी, सुशील तिवारी, सतीश चंद्र शर्मा, प्रदीप ठाकुर, आदित्य दीक्षित, वीरू मिश्रा, नीरज चौहान, अभिषेक पांडेय आदि लोग सम्मिलित रहे। लीला के मंचन में सभी अभिनय कर्ताओं ने अपनी अपनी महती भूमिका अदा की। वार्षिक कार्यक्रम का 23वां आयोजन सभी की तन्मयता से सफल हुआ। क्षेत्रीय दर्शकों ने भी शांति पूर्ण तरीके से लीला के मंचन का आनंद लिया।