युवा गौरव। राज प्रताप सिंह
लखनऊ ब्यूरो। हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह दादा मियां के 112 वें सालाना उर्स के चौथे दिन शनिवार को सुबह पहले कुल शरीफ में अकीदतमंदों ने दुआ मांगी। कुल शरीफ का आगाज हम्दो नात के साथ हुआ। वहीं, सुबह 11 बजे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने दरगाह शरीफ में हाजरी दी और मजार पर चादर पेश की। उर्स में आयोजित जलसे को खिताब करते हुए उलमा ने कहा कि इस्लाम हुस्ने अखलाक के जोर से फैला है जो लोग यह कहते हैं कि इस्लाम तलवार के जोर से फैला है उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि अल्लाह पाक ने अखलाक में वह धार पैदा कर दी कि अखलाक की धार के आगे तलवार की धार मंद पड़ गई। उलमा ने कहा इस्लाम अमन का पैगाम देता है और दादा मियां का पैगाम भी अमन है। इस अवसर पर हजरत मिस्बाहुल हसन शाह दादा मियां उर्स कमेटी के मैनेजर फरहत हसन खां, सज्जादा नशीन व मुतवल्ली ख्वाजा मोहम्मद सबाहत हसन शाह मौजूद रहे। कुल से पहले रातभर महफिले समा में कव्वालों ने अपने कलाम पेश किए।