गरीबों के लिए वस्त्र बैंक 24 घंटे चालू - रामानंद सैनी


युवा गौरव। संवाददाता


लखनऊ। महादान की श्रेणी में वस्त्र दान को रखा जाता है क्योंकि रोटी, कपड़ा और मकान में इस दान का दूसरा स्थान है, जिसके लिए मानव धर्म मन्दिर के संसथापक रामानन्द जी दिन रात एक किए हुए हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने प्रातः काल गरीबों को वस्त्र वितरित किए और फिर दिन में वस्त्र संकलन के लिए संपन्न लोगों के बीच वस्त्र बैंक के पर्चे बांटे। उन्होंने अपनी सोच के मुताबिक मानव धर्म मन्दिर की स्थापना की और वहीं से वस्त्र दान करने की शुरूवात की। अब तक वे लाखों लोगों को वस्त्र दान कर चुके हैं। विगत पांच वर्षों से उनका यह कार्य अनवरत जारी है। और जो भी गरीब बच्चे है वह इस वस्त्र बैंक में संपर्क करके अपने मनपसंद कपड़े पा सकते हैं गर्मी में गर्मियों के कपड़े और सर्दी में सर्दियों के कपड़े 24 घंटे इस बैंक में उपलब्ध हैं जो भी गरीब परिवार है वह तुरंत इस बैंक में जाकर अपने जरूरत के अनुसार कपड़े ले सकता है उनके साथ उनकी अधिवक्ता पत्नी मंजू सैनी और दोनों बेटे भी साथ देते हैं। इसके अलावा उनकी टीम में पचास से अधिक डॉक्टर, शिछक, समाज सेवी अधिवक्ताऔर स्कूल प्रबंधक भी सहयोग कर रहे हैं।