औरैया में सपा विधायक ने भाई सहित दोहरे हत्याकांड को दिया अंजाम
 

युवा गौरव संवाददाता

 

औरैया/ उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में आज उस समय कोहराम मच गया जब दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।


घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर इलाके का है ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक अधिवक्ता मंजुल चौबे और स्थानीय सपा विधायक के परिवार वालो से जमीनी विवाद काफी दिनो से चल रहा था जिसके बाद दोपहर अचानक सपा विधायक कमलेश पाठक, संतोष पाठक और उनके भाई सर्मथको के साथ आये और मारपीट और ववाल के बाद फायरिंग करने लगे।


जिसमे अधिवक्ता मंजुल और उसकी बहन के गोली लग गयी जिसमे बहन की मौके पर ही मौत हो गयी। जब की अधिवक्ता भाई मंजुल की अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गयी। दोहरे हत्याकांड के बाद तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है मृतक अधिवक्ता के परिजनो के आरोप के बाद पुलिस ने सपा विधायक कमलेश पाठक उनके भाई को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी है जब कि इस पूरे मामले मे 6 लोगो पर आरोप लगे है।

 

क्या कहा एस पी ने

 फोर्स के साथ पहुंची एस पी सुनिति ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि जमीनी विवाद मे गोलीकांड मे दो सगे भाई बहन की मौत हुई है जब कि एक अन्य भी ववाल मे घायल है फिलहाल स्थिति के देखते हुए इलाके मे पुलिस बल तैनात किया गया है और नियंत्रण मे स्थिति है।