डी एम के आदेश की अवहेलना ग्रीन पार्क कार्यालय खुला, यूपीसीए व पालिका स्टेडियम बंद

 


युवा गौरव आकाश चौधरी


कानपुर। कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरे शहर को लॉक  डाउन करने का आदेश जारी तो हुआ लेकिन खेल विभाग का कार्यालय इस सूरत में भी खुला दिखायी दिया। वहीं स्टेडियम में ही स्थित यूपीसीए का कार्यालय और नगर निगम के पालिका स्टेडियम का कार्यालय पूर्णत: बंद दिखायी दिया। 


सरकार ने सूबे के १६ शहरों को पूरी तरह लॉक डाउन का आदेश दिया। जिसमें उसने केवल जरूरी सामान विक्रेताओं समेत कुछ कार्यालय को भी खोलने का निर्देश दिया। हालांकि यह नियम कहीं तो पालन हुआ लेकिन कुछ एक ने इसकों नजरअंदाज किया। खेल जगत को देखा जाये तो यहां भी यह नियम पूरी तरह से पालन किया जाना था लेकिन खुद को सरकारी विभाग का हवाला देते हुए क्षेत्रीय खेल कार्यालय खोल दिया गया। आफिस के अंदर विभाग के कर्मचारी काम करते दिखायी पड़े। उधर एक और सरकारी कार्यालय ने इस नियम को पूरी तरह से अपनाया। नगर निगम के पालिका स्टेडियम में स्थित कार्यालय को पूरी तरह से बंद रखा गया केवल यहां एक गार्ड तैनात था जो किसी को भी अंदर आने से रोक रहा था। उधर ग्रीनपार्क स्थित यूपीसीए का कार्यालय भी पूरी तरह बंद रखा गया।