वेटलिफ्टिंग में शहर के खिलाड़ियों ने जीते पदक, हुआ सम्मान

 


युवा गौरव आकाश चौधरी
कानपुर/ 13 से 16 मार्च तक दिल्ली में फेडरेशन कप नार्थ जोन डेडलिफ्ट, बेंचप्रेस नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप हुई। इसमें उप्र ओवर आल चैम्पियनशिप बना। इसमें शहर के पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने पदक भी अपने नाम किए। 



ये जानकारी कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव सौरभ गौर ने दी। फेडरेशन कप पुरुष वर्ग में 59किग्रा. में गौरव जैसवार व 74किग्रा. वर्ग में रजत जैन ने रजत पदक जीता। नार्थ जोन के पुरुष वर्ग में 59किग्रा. वर्ग में आशीष जोसफ ने रजत पदक व 83किग्रा. वर्ग में हर्ष चौरसिया ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग 84किग्रा. अंशिका तिवारी व कौशिकी अवस्थी ने स्वर्ण पदक जीता, तो 57किग्रा. वर्ग में खुशी यादव ने रजत पदक पाया। मास्टर वर्ग के 120 किग्रा. वर्ग में मनीष मिश्रा ने कांस्य पदक जीता। डेडलिफ्ट बालक वर्ग के सबजूनियर वर्ग में हर्ष चौरसिया ने स्वर्ण पदक, आशीष जोसफ ने रजत पदक, तो जूनियर वर्ग में रजत जैन ने रजत पदक जीता। बालिका सबजूनियर वर्ग में माही वर्मा, आकृति कटियार व श्रेया तिवारी ने स्वर्ण पदक, भव्या सक्सेना, निकिता शाक्य ने रजत पदक व सोनाली गंगवार ने कांस्य पदक जीता। बेंचप्रेस सबजूनियर बालक वर्ग में आर्यन गुप्ता, सौरभ कुमार व आयुष कटियार ने स्वर्ण पदक जीता। इस मौके पर राहुल शुक्ला, राजेश दीक्षित, केएस चौहान, मनीष मिश्रा, अनीता यादव ने खिलाड़ियों को शहर पहुंचने पर सम्मानित किया।