युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी
कानपुर/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक गरीब व्यक्तियों को सर पर छत मुहैया कराने की जो मुहिम थी उसको भ्रष्ट अधिकारियों के माध्यम से मटिया मेट करने का बड़ा खेल चल रहा है। ताजा मामला आया है ग्राम बारा से जहां रहने वाली शाहनाज ने बताया कि उसका परिवार बारा के निवासी है लेक़िन गरीबी में जीवन बिताने के बाद भी उसे कालोनी नही दी गई। गांव बारा में कमसे कम50से से60 कालोनी आचुकी है जिनके पक्के मकान है उन्हें भी कालोनी दी गयी है। प्रधान के पास चक्कर लगाने के बाबजूद कोई सुनवाई नही हुई है शाहनाज ने बताया कि वो बहुत गरीबी से जूझ रही है घर टाट से बनाया है दीवारे भी टट्टर की है, जब युवा गौरव टीम द्वारा ग्राउंड सर्वे किया गया तो उनकी बात सही पाई गई। बड़े अफसोस कि बात है कि कई ऐसे परिवार हैं जो गरीबी में वह जीवन व्यापन कर रहे हैं लेकिन आज तक किसी अधिकारी की नजर नही पड़ी या जानबूझ कर नजर अंदाज किया जा रहा है।