युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी
कानपुर नगर/ कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुए जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है। जिसको देखते हुए लोगों को खाद्य सामग्री की समस्या ना हो जिन लोगों का राशन कार्ड बनने के लिए जन सेवा केंद्र से ऑनलाइन किया जा चुका है।
या किसी के भी राशन कार्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन करना हो तो आपूर्ति कार्यालय में ना जाएं अपितु उनके नजदीकी जनसेवा केंद्रों पर ही नए राशन कार्ड तथा प्रचलित राशन कार्ड में संशोधन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें।
संबंधित क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षकों को व्हाट्सएप पर यह भेजें
जनसेवा केन्द्रों से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन कर्ताओं को सुविधा प्रदान की जाती है कि वह नवीन राशन कार्ड संशोधन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन एवं संबंधित आधार कार्ड व आय प्रमाण पत्र की फोटो अपने संबंधित आपूर्ति कार्यालय को व्हाट्सएप पर ही भेज दें।
पूर्ति निरीक्षक के कार्य क्षेत्र के आधार पर उनका व्हाट्सएप नंबर
1-श्रीमती शिखा तिवारी- कैंट एवं कृष्णा नगर-800 419 5601
2- श्री अशफाक आलम फारूकी- अनवर गंज कोपरगंज- 94156 31077
3- सुश्री संगीता सिंह- आचार्य नगर एवं पनकी- 81728 88885
4- श्री विजयंत कुमार- किदवई नगर एवं जूही- 70803 22333
5- सुश्री अपराजिता सिंह- कर्नलगंज एवं नवाबगंज- 95114 32849
6-श्री प्रशांत सिंह तहसील बिल्हौर 723 4920170
7- श्री प्रदीप कुमार- तहसील सदर- 831 702 0548
8-श्री अनुज कुमार- तहसील घाटमपुर- 73981 11051
9- श्री आलोक कुमार सिंह- तहसील नरवल- 73889 77158